/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/15/jamui-serial-kisser-93.jpg)
सीरियल किसर हुआ गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के जमुई सदर अस्पताल परिसर से कुछ दिनों पहले ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, जहां अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ छेड़खानी की गई. दरअसल, महिला को अकेला देखकर एक सीरियल किसर दौड़ता हुआ आया और महिला को किस कर भाग निकला. बिहार का सीरियल किसर को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया. सीरियल किसर की खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और इससे महिलाओं में दहशत भी देखा गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मी कॉल पर बात कर रही होती है और इसी बीच उसे अकेला देखकर सिरफिरा युवक आता है और उसके साथ जबरदस्ती कर किस करने लगता है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. बता दें कि यह घटना 10 मार्च की थी.
यह भी पढ़ें- जमुई: इधर तैयार बैठा था दूल्हा, उधर मुंह धोने की बात कह प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
सीरियल किसर हुआ गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने घटना के बाद बताया था कि 'शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे उसके एक परिचित का कॉल आया था, जिससे बात करने के लिए वह बाहर निकली थी. उसी दौरान फोन पर बात करते-करते आगे बढ़ी, तभी दीवार फांदकर एक युवक आया और मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ अश्लील हरकत की.'
CCTV में कैद पूरी घटना
पुलिस ने सीरियल किसर को टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आखिरकार आरोपी कर धर दबोचा. बता दें कि इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने दी और बताया कि कैसे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के लोकेशन के जरिए सिरफिरे युवक तक पहुंचा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
6 दिनों के अंदर सिरफिरा युवक गिरफ्तार
घटना के बाद से अस्पताल में काम करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल था. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और महज 6 दिनों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
HIGHLIGHTS
- सीरियल किसर हुआ गिरफ्तार
- अस्पताल परिसर में की थी अश्लील हरकत
- महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ की छेड़खानी
- सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
Source : News State Bihar Jharkhand