बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों की हिंसक तस्वीर सामने आई है, जहां केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने ईंट व लाठी से पीट-पीटकर महिला सहित 3 को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस पिटाई की तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों के द्वारा लाठी डंडे से एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई की जा रही है. वहीं, इस पिटाई में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी की है. इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आया है.
दबंगों ने घर में घुसकर लोगों की कर दी पिटाई
वीडियो आने के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जो इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी बताया है कि पहले भी पड़ोसी दबंगों के द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट की गई थी. इस मामले में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, इसमें जो भी अपराधी बचे हुए हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
परिवार के सदस्यों को मरा समझकर भागे आरोपी
आपको बता दें कि इस मारपीट में घायल व्यक्ति लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग नुनु लाल दास, उनकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्री चांदनी कुमारी और बेटा दीपक कुमार शामिल है. परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना में केस दर्ज किया गया था, जिस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. उसने बताया कि उस केस को उठाने की धमकी लगातार आरोपियों द्वारा दी जा रहा थी और केस वापस लेने से इनकार करने पर रविवार की शाम लगभग 6 से ज्यादा आरोपियों ने घर पर हमला बोल दिया. जिसके बाद घर में घुसकर लाठी-डंडे और ईंट से पीटा. वहीं, जब उन्हें लगा कि लोग मर चुके हैं तो सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. फिलहाल, सभी जख्मी बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. महिला सहित दो बुजुर्ग की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
HIGHLIGHTS
- बेगूसराय में दबंगों की हिंसक तस्वीर
- केस वापस नहीं लेने पर पूरे परिवार को पिटा
- बुजुर्ग की स्थिति चिंताजनक
Source : News State Bihar Jharkhand