Bihar News: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 7 लोग बुरी तरह घायल

सुपौल में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. पिछले 5 सालों से ये विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमें 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में 4 महिला शामिल है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ghayal

घायल लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

सुपौल में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. पिछले 5 सालों से ये विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमें 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में 4 महिला शामिल है. पीड़ित ने बताया कि उनके घर में अचानक 36 की संख्या में लोग घुस गए पहले तो उनके घर में चोरी की गई और फिर परिवार के लोगों की पिटाई शुरू कर दी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisment

जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प

घटना सुपौल जिले के सदर थाना अंतर्गत करिहो पंचायत के नवटोल वार्ड 16  की है. जहां छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है. इस मारपीट में एक पक्ष के 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में 4 महिला व तीन पुरुष शामिल है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पिछले 5 सालों से एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार दोनों आपस में भीड़ चुके हैं. 

5 सालों से चल रहा था विवाद 

मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि गजेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति से 5 सालों से उनका विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर गजेंद्र शर्मा लगभग 36 लोगों के साथ जबरदस्ती मेर घर में घुस गया. पहले तो मेर घर में लूटपाट की गई और उसके बाद घर में मौजूद सदस्यों की पिटाई करना उन्होंने शुरू कर दिया. इस घटना में मेरी पत्नी, मेरे भाई, भाभी और मेरे बुजुर्ग माता-पिता बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: शिक्षा विभाग पर RJD-JDU में रार! क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है?

घायलों का चल रहा है ईलाज

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बचाया गया और सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. मामले में जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए
  •  5 सालों से चल रहा था विवाद 
  • 7 लोग बुरी तरह हो गए घायल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Supaul Crime News bihar police Supaul Police supaul news Bihar News
      
Advertisment