Bihar Violence: मोहर्रम के जुलूस में हमला, दो लोग घायल

Bihar Violence: बिहार में मोहर्रम के जुलूस में हमला हो गया है, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. उनका इलाज जारी है. दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है.

Bihar Violence: बिहार में मोहर्रम के जुलूस में हमला हो गया है, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. उनका इलाज जारी है. दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Violence in Muharram in bihar Bhagalpur

Bihar Violence

Bihar Violence: बिहार में मोहर्रम जुलूस पर हमला हो गया. ताजिया के जुलूस में शामिल दो लोग घायल हो गए. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज का हो रहा है. दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है. घटना प्रदेश के भागलपुर की है.

Advertisment

Bihar Violence: अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के लोदीपुर के उस्तु गांव में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था. घायल के भाई मोहम्मद तनवीर का कहना है कि हम लोग मुहर्रम का अखाड़ा लेकर करतब दिखाते हुए अपने गांव जा रहे थे. अखाड़े में दर्जनों लोग थे. जुलूस उस्तू से डुमरिया पहलाम की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान, अफ्फान के घर के पास अफ्फान अपने 10-12 साथियों के साथ आया और अचानक अखाड़ा जुलूस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों ही ओर से लाठियां चलने लगी. विवाद बढ़ने पर गांव के मोहम्मद मकीम आगे आए, उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी लाठियों से पीट दिया. इसके बाद अफ्फान के भाई सफ्फान ने पिस्तौल निकाली और हवाई फायरिंग कर दी. जिस वजह से पूरा अखाड़ा तितर-बितर हो गया. फायरिंग के वजह से चीख-पुकार मच गई. 

तनवीर का आरोप है कि अफ्फान ने पास के सन्हौली गांव से कुछ लड़कों को लाठी डंडों के साथ अपने घर पर बुला लिया था. सभी ने पूरी प्लानिंग से हम पर हमला किया.

Bihar Violence: पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

तनवीर का कहना है कि हम लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल पहुंचाया. हमले में मोहम्मद मकीम (50) और मुहम्मद मोईन (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ही उस्तु गांव के रहने वाले हैं. दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है. पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच लाठियां चली हैं. दो लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. बता दें, पुलिस ने मारपीट के दौरान, फायरिंग की बात से इनकार किया है.

 

Bihar violence
      
Advertisment