/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/27/traffic-challan-76.jpg)
ट्रैफिक नियमों ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
Traffic Rules: बिहार में अब ट्रैफिक नियम तोड़ना लोगों को भारी पड़ सकता है, वहीं बिहार के गोपालगंज जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बता दें कि, अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आपकी जेब पर दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि अब चालान भी कट जाएगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. जब तक उनके मोबाइल पर मैसेज आएगा तब तक उन्हें पता चल जाएगा कि उनका चालान कट गया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर जिले की ट्रैफिक पुलिस विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन के नंबर की फोटो खींचने के लिए तैनात है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गोपालगंज जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं दूसरी ओर शहर के अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा बिना हेलमेट, लहरियाकट, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल लोडिंग वाहन चलाने वालों समेत विभिन्न ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ऑनलाइन चालान काटा गया.
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस रंजीत कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ई-चालान काटा गया है, जिसमे बीना हेलमेट वाहन चलाने वाले, लहरियाकट, ट्रिपल लोडिंग, या फिर मोडिफाई साइलेसर वाले वाहन चालकों के वाहन का फोटो खींच कर ई-चालान काटा जा रहा है. बता दें कि, चालान कटते ही इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाती है. उन्होंने बताया कि, पहले वाहन चालकों को रोककर एक-एक कर चालान काटे जाते थे, जिससे भीड़ लग जाती थी, लेकिन अब केवल वाहन की फोटो लेने के लिए वाहन रोका जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान
- यातायात कानून की अवज्ञा करना अब पड़ेगा भारी
- तगड़े जुर्माने के साथ हो सकती है जेल
Source : News State Bihar Jharkhand