/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/16/nitish-kumar-55.jpg)
बिहार में प्रतिदिन हजारों लीटर शराब बरामद की जाती है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार में शराबबंदी कानून धरातल पर लागू होता नहीं दिख रहा है. आये दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करके हजारों लीटर शराब बरामद करती है लेकिन बिहार में दूसरे राज्यों से की जा रही शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी रहती है. तस्कर नए नए हथकंडे शराब तस्करी के अपनाते रहते हैं. बीते 24 घंटों में सूबे के कई जिलों में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम व पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में बड़ा हादसा, गंडक नदी में डूबे सात बच्चे
मोतिहारी पुलिस ने बरामद की शराब
मोतिहारी पुलिस द्वारा विगत दिवस मद्यनिषेध क्रियान्वयन हेतु छौड़ादानो, चकिया, ढाका, तुरकौलिया, पिपराकोठी और शिकारगंज थाना में शराब विनिर्माण/आपूर्ति/वितरण के अड्डों पर छापामारी, 15 गिरफ्तार, 438 ली शराब बरामदगी, 810 ली अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट व 1 बाइक जब्त की गई.
मोतिहारी पुलिस के द्वारा गत-दिन मद्यनिषेध कानून के अनुपालन के क्रम में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 438 लीटर शराब बरामद एवं 810 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गई।#BiharPolice#biharprohibition@IPRD_Bihar@BiharHomeDept@PTI_News@AHindinewshttps://t.co/Whz948zwVu
— Bihar Police (@bihar_police) April 15, 2023
औरंगाबाद पुलिस ने स्प्रिट की बरामद
दिनांक -14/04/23 की रात्री पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में जिला के मदनपुर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एक पिकअप कांटेनर रेजिस्ट्रेशन नं.-BR 10GA 8754 पर लदा
औरंगाबाद पुलिस द्वारा मदनपुर थाना अंतर्गत 01 पिकअप कंटेनर पर लदा 440 ली० अवैध स्प्रिट बरामद।
02 अभियुक्त गिरफ्तार।#BiharPolice#HainTaiyaarHum#biharprohibition@IPRD_Bihar@BiharHomeDept@PTI_News@AHindinewshttps://t.co/ANljBuyEfP
— Bihar Police (@bihar_police) April 15, 2023
लखीसराय पुलिस ने 56 कार्टन शराब की बरामद
लखीसराय जिला अंतर्गत दिनांक 15.04.23 को एक पिकअप पर तरबूज के नीचे छिपाकर विदेशी शराब की खेप ले जाने के क्रम पुलिस की सतर्कता, गुप्ता सूचना के आधार पर बड़हिया थाना द्वारा 56 कार्टून शराब,एक पिकअप , एक स्कॉपियो तथा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
लखीसराय जिला अंतर्गत आज दिनांक 15.04.23 को एक पिकअप पर तरबूज के नीचे छिपाकर विदेशी शराब की खेप ले जाने के क्रम पुलिस की सतर्कता, गुप्ता सूचना के आधार पर बड़हिया थाना द्वारा 56 कार्टून शराब,एक पिकअप , एक स्कॉपियो तथा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया pic.twitter.com/ZML2lZp6Eq
— Lakhisarai Police (@LakhisaraiP) April 15, 2023
समस्तीपुर में 2200 लीटर शराब बरामद
बिहार मद्यनिषेध इकाई द्वारा 13/04/23 को समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत छापामारी के क्रम में 01 ट्रक के साथ अन्य वाहनों पर लदा 2284 ली० विदेशी शराब बरामद.
बिहार मद्यनिषेध इकाई द्वारा 13/04/23 को समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत छापामारी के क्रम में 01 ट्रक के साथ अन्य वाहनों पर लदा 2284 ली० विदेशी शराब बरामद |#BiharPolice#HainTaiyaarHum#biharprohibition@IPRD_Bihar@BiharHomeDept@PTI_News@Samastipur_Polpic.twitter.com/jffX3TchJQ
— Bihar Police (@bihar_police) April 15, 2023
अरवल में 1100 लीटर शराब बरामद
अरवल जिला के कलेर थाना क्षेत्र से पुलिस के द्वारा छापामारी कर 01 ट्रक से 1192.32 ली0 विदेशी शराब जप्त. 01 शराब तस्कर गिरफ्तार. गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला.
अरवल जिला के कलेर थाना क्षेत्र से पुलिस के द्वारा छापामारी कर 01 ट्रक से 1192.32 ली0 विदेशी शराब जप्त।
01 शराब तस्कर गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला।#BiharPolice#HainTaiyaarHum#biharprohibition@IPRD_Bihar@BiharHomeDept@PTI_Newshttps://t.co/IqUcrlAOfw
— Bihar Police (@bihar_police) April 15, 2023
HIGHLIGHTS
- बिहार में लागू है शराबबंदी कानून
- कानून लागू होने के बाद भी नहीं रुक रही शराब की तस्करी
- हर दिन हजारों लीटर शराब बरामद करती है पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand