Advertisment

नालंदा में पूरे गांव ने एक महिला को बंधक बनाकर पीटा, कहा-करती है बच्चा चोरी

नालंदा के अस्थावां थाना इलाके के लखनूबीघा गांव का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नालंदा के अस्थावां थाना इलाके के लखनूबीघा गांव का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला की बंधक बनाकर पिटाई की जा रही है. गांव के लोगों का महिला पर गंभीर आरोप लगाए और उसकी पिटाई की दी. गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि ये गांव के बच्चे को चुराकर ले जा रही थी और ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसी के शक के आधार पर पकड़ लिया. फिर बंधक बनाकर पिटाई कर दी गई. गांव वालों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

घटना की सूचना मिलने पर अस्थावां थाना पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची थी. उसके बाद ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और वरीय पुलिस पदाधिकारी वायरल वीडियो की जांच में जुट गए हैं. 

जांच में जुटी पुलिस

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अस्थावां थाना पुलिस को गांव भेजा गया था. गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला है कि बच्चा चोरी के शक के आधार पर महिला की बंधक बनाकर पिटाई की गई है. वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई. 

आम जनता से पुलिस की अपील

साथ ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम जनता से अपील की है कि जो बच्चा चोरी हुआ था. वह बच्चे के साथ बच्चे को चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार हो चुकी है. इस मामले में कहीं भी किसी अनजान महिला के साथ इस तरह की वारदात ना करें और अगर सही में कोई महिला अगर इस तरह की कार्य में लिप्त दिखती है तो पुलिस को सूचना दें.

रिपोर्ट  : शिव कुमार

यह भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 18 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

HIGHLIGHTS

  • बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने महिला को पीटा
  • वायरल हुआ वीडियो
  • पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police bihar nalanda news Nalanda Viral Video Nalanda News Nalanda crime News Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment