उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की ग्रामीणों ने ले ली जान

मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज सहनी को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या कर भाग रहे हत्यारों को भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
crime news

हत्यारों की ग्रामीणों ने ले ली जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज सहनी को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या कर भाग रहे हत्यारों को भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके वारदात पर पहुंची पारू पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद बताया जा रहा कि उपमुखिया पंकज सहनी बसन्तपुर से मेला देख कर लौट रहे थे कि इसी बीच घात लगए बैठे हत्यारा गौरव ने गोली चला दिया. गोली उपमुखिया के गर्दन के पास लगी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग ने उसे देख लिया. गौरब को पिस्टल लेकर भागते हुए तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडे से पीट-पीट कर गौरव की भी हत्या कर दी गई, मृतक हत्या आरोपी उसी गांव का रहने वाला है.

Advertisment

घटना के बाद मौके पर थोड़ी अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई में जुट गई है. मृतक उपमुखिया पंकज के पिता मंगल सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष है. मृतक उपमुखिया के भाई ने बताया कि उसका भाई पंकज दुर्गा पूजा का मेला देख कर घर लौट रहा था कि घर से दो सौ मीटर पहले गोली मार दिया गया है. उसके भाई का वहीं पर मौत हो गया, जबकि गोली मारकर भाग रहा हत्यारा को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे पीट-पीट कर मारा डाला. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है.

Reporter-Navin k.ojha

Source : News Nation Bureau

muzaffarpur-news muzaffarpur crime Bihar News Crime news
      
Advertisment