ग्रामीणों ने पहले की प्रेमी की पिटाई, फिर हल्दी लगाकर बजाई शहनाई

छपरा में देर रात छुपकर अपनी प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी की पिटाई कर दी और फिर सच जानने के बाद दोनों की शादी करवा दी गई. दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से चल रहा था .

author-image
Rashmi Rani
New Update
premi

प्रेमी जोड़ा ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

छपरा में देर रात छुपकर अपनी प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी की पिटाई कर दी और फिर सच जानने के बाद दोनों की शादी करवा दी गई. दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से चल रहा था कई बार दोनों ऐसे ही छुप छुप कर मिलते थे लेकिन कल रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और फिर प्रेमी ने अपने प्यार का इजहार सभी गांव वालों के सामने किया. जब ये बात पूरे गांव को पता चली तो सभी ने मिलकर पूरे रस्मों रिवाज के साथ उनकी मर्जी से शादी करा दी. 

Advertisment

रात के अंधेरे में मिलने पहुंचा था प्रेमी 

दरअसल प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद प्रेमी ने अपने प्रेम का इजहार प्रेमिका के परिजनों और गांव वालो से किया, तब जाकर गांव वालों को पूरा मामला समझ आ गया, फिर क्या था यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लग गई. 

ग्रामीणों ने दोनों की शादी का लिया फैसला 

मामला परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के वार्ड 10 स्थित लतरहिया गांव की है. जहां सोमवार को अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी परिजनो और ग्रामीणों के पकड़ में आ गया. प्रेमी की पिटाई के बाद ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने दोनों से उनकी रजामंदी पूछी, पकड़े गए युवक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर निवासी कर्ण कुमार के रूप में हुई. प्रेमी कर्ण कुमार और प्रेमिका सोनी कुमारी ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच अपने प्रेम को स्वीकारा किया. जिसके बाद गणमान्य लोगों ने दोनो की शादी कराने का फैसला ले लिया.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी की वजह से टूटी JDU, आगे होने वाला है बड़ा सियासी खेल

चार साल से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग 

हालांकि शादी होने की जानकारी प्रेमी के परिजनों को भी दी गई और उन्हें आमंत्रित भी किया गया, लेकिन परिजनों ने आने से इंकार कर दिया. बावजूद इसके शादी की तैयारी शुरू की गई और प्रेमी की पिटाई के बाद सगाई की रश्मों की तैयारी होने लगी, प्रेमिका के घर पर ही प्रेमी को ग्रामीणों व प्रेमिका के परिजनों ने हल्दी लगाई और दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया. दोनों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले चार साल से चल रहा था और इस दौरान दोनों कई बार एक दूसरे से छिपकर मिलते रहे. 

रिपोर्ट - बिपिन कुमार मिश्रा

HIGHLIGHTS

  • रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा
  • ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी की कर दी पिटाई 
  • प्रेमी ने अपने प्यार का इजहार गांव वालों के सामने किया
  • ग्रामीणों ने दोनों की करा दी शादी 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Chapra Crime News Chapra police Chapra News Bihar News
      
Advertisment