logo-image

बिहार: भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक को पीट-पीटकर मार डाला, 2 घायल

बिहार के पूर्णिया जिले के श्रीनगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने भैंस चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Updated on: 08 Jan 2021, 08:10 AM

पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया जिले के श्रीनगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने भैंस चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कदगांवां गांव में एक घर के आगे दो भैंस बंधी हुई थीं. बुधवार की देर रात अचानक गृहस्वामी और घर के परिजनों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया की कोई उनकी बंधी भैंस चोरी कर ले जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'हम' प्रमुख जीतन मांझी की CM नीतीश से मांग, कैबिनेट में मिले मंत्री और MLC का पद

शोर सुनककर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तीन लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. मृतक की पहचान अररिया जिला के रानीगंज निवासी श्यामनंदन यादव के रूप में की गई है. श्रीनगर के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायलों का बयान अब तक नहीं लिया जा सका है. पुलिस पूरे मामले की छाानबीन कर रही है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.