/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/16/samastipur-news-10.jpg)
उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज हुए ग्रामीण( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क पर आगजनी कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बीती रात से अहले सुबह तक उत्पाद विभाग के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 50 से अधिक लोगों को शराब और ताड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने ताजपुर महुआ मार्ग को बालू मंडी के पास जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर उत्पाद विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग के द्वारा शराब बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं करती है, लेकिन ताड़ी दुकानदारों और ताड़ी पीने वालों पर कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें-कैमूर में शिक्षा की हालत बदहाल, खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ी पीने के आरोप में बेगुनाह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है. वहीं उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि बिहार में शराब और ताड़ी पूरी तरह प्रतिबंधित है. ऐसे में जो भी लोग इस कारोबार में शामिल है या सेवन करते पकड़े जाते हैं, उन पर कार्रवाई की जाती है.
HIGHLIGHTS
. उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण
. आगजनी कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Source : News State Bihar Jharkhand