Politics: विजय सिन्हा का नीतीश-तेजस्वी पर हमला, कहा- राज्य में रोजगार....

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vijay kumar sinha

विजय सिन्हा का नीतीश-तेजस्वी पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध से उत्पन्न अराजकता का जिम्मेवार नीतीश- तेजस्वी सरकार को राज्य की जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव अभियान में कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई का नारा दिया था, जो अब जुमला बनकर रह गया है. ना तो कमाई है, ना ही पढ़ाई है, ना ही दवाई है, ना ही सिंचाई है, ना ही कार्रवाई है. राज्य में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और सिंचाई की व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के कारण राज्य के व्यवसायी पलायन कर रहे हैं. बाहर से निवेश आना ठप हो गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा को कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा - मुख्यमंत्री के कारण ही आज यहां तक पहुंचे

नीतीश-तेजस्वी पर विजय सिन्हा का हमला

विद्यालय में भवन, शिक्षक, प्रयोगशाला और मूलभूत अवसंरचना का अभाव के कारण प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा चौपट है. उपर से मंत्री और अपर मुख्यसचिव शिक्षा की लड़ाई ने शिक्षा विभाग को पटरी से उतार दिया. सरकारी अस्पतालों में बेड, दवाई, डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का अभाव है. वर्षा होने पर सरकारी अस्पताल में पानी लग जाता है. उपमुख्यमंत्री ही प्रभारी मंत्री है. उन्हें राज्य की जनता को जवाब देना होगा कि मिशन 60 क्यों असफल हो गया? हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार के भय से निवेशक राज्य से पलायन कर रहे हैं. एनडीए शासन काल में बड़ी मेहनत से राज्य में निवेशकों को आमंत्रित कर उद्योग लगाने की कार्रवाई की जा रही थी. कुछ कंपनी तो कारवार शुरू भी कर चुकी थी, लेकिन नीतीश कुमार द्वारा जंगलराजवालों से हाथ मिलाने के बाद निवेशकों में भय व्याप्त हो गया. वे राज्य में आने से कतराने लगे हैं. राज्य के कारोबारियों का भी पलायन शुरू हो गया.

शराब, बालू और जमीन माफिया से करा रहे अवैध कमाई

इसके साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य का शासन-प्रशासन  शराब, बालू और जमीन माफियाओं को अवैध कमाई कराने में लगी हुई है. इन माफियाओं को प्राप्त प्रशासनिक संरक्षण से राज्य की जनता अवगत है. इनके व्यवसाय में मंत्रियों, अफसरो और अन्य रसूखदारों की हिस्सेदारी है. इनके व्यवसाय पर कोई रोक टोक नहीं है. खानापूरी के नाम पर इक्का दुक्का कार्रवाई की जाती है. राज्य में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और बलात्कार की बाढ़ आ गई है. पुलिस असहाय हो गई है. इन घटनाओं की रोज पुनरावृति के कारण जनता दहशत में है. समय आने पर जनता इनका हिसाब करेगी.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा का नीतीश-तेजस्वी पर हमला
  • बोला- जमीन माफिया से करा रहे अवैध कमाई
  • बलात्कार के भय से पलायन को विवश हो रहे निवेशक

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Latest News of Bihar Politics Vijay Kumar Sinha hindi news update Vijay sinha bihar latest news
      
Advertisment