विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कहा-क्या हुआ 10 लाख रोजगार वाले वादे का?'

उन्होंने कहा कि क्या हुआ तेजस्वी यादव का वो वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार में आते ही पहले ही कलम से रोजगार के मामले को सुलझा देंगे.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Vijay sinha

विजय सिन्हा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारे हजारों नौजवान रोड पर 7वें चरण की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, रोड पर बैठे हैं और शिक्षामंत्री रामायण का पाठ कर रहे हैं. बिहार के सदन में जब युवाओं की पीड़ा विपक्ष उठाता है तो सरकार सुनती नहीं है. जवाब नहीं देती है. उन्होंने कहा कि क्या हुआ तेजस्वी यादव का वो वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार में आते ही पहले ही कलम से रोजगार के मामले को सुलझा देंगे.

Advertisment

झूठ पर झूठ बोल रहे मंत्री

उन्होंने कहा था कि आते ही फर्स्ट कलम से 10 लोगों की नियुक्ती होगी. आज वर्षों से शिक्षक अभ्यर्थी रोड पर प्रदर्शन कर रहा है. आप उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. शिक्षक अभ्यर्थियों की बात को सरकार द्वारा अनसुना किया जा रहा है. विभाग की मलाई के लिए मंत्री किस तरह से झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं.

सदन से लेकर सड़क तक करेंगे आंदोलन

शिक्षक अभ्यर्थी हमारे बच्चों का भविष्य बनाते हैं लेकिन उन्हें व्यथित किया जा रहा है. हम फिर से सदन में मामले को उठाएंगे अगर सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की तकलीफ नहीं सुनती है तो फिर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा. विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय है. वे सब हताश-निराश होकर अपने भविष्य संवारने के लिए सरकार के समक्ष अपनी गुहार लगा रहे हैं, परंतु गूंगी-बहरी सरकार उनकी आवाज़ को अनसुना कर दे रही है. सरकार उनको सुने और शिक्षक बहाली पर शीघ्र फैसला करे. हम उनकी आवाज़ को सड़क से सदन तक उठायेंगे.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने बोला तेजस्वी यादव पर हमला
  • CTET-BTET अभ्यर्थियों के बहाने कसा तंज
  • सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन की दी चेतावनी

Source : News State Bihar Jharkhand

Professor Chandra Shekhar Vijay sinha CM Nitish Kumar 10 lakh job Tejashvi Yadav
      
Advertisment