नीतीश-तेजस्वी पर विजय सिन्हा का तंज-'दोनों ही एक-दूसरे को कुर्सी का लालच देकर ठग रहे'

उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि दोनों ठग कुर्सी का लालच देकर एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि दोनों ठग कुर्सी का लालच देकर एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
nitish and vijay sinha

फाइल फोटो ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि दोनों ठग कुर्सी का लालच देकर एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश की राज्य में शुरू होनेवाली यात्रा को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाज सुधार पर निकलने की तैयारी कर रहे CM नीतीश को पहले बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर समीक्षा करने की जरुरत है.

Advertisment

सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि समाज को बर्बाद करने के बाद CM नीतीश 'समाज सुधार' यात्रा पर निकल रहे हैं उन्हें पहले इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहे हैं. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि शराब के अहंकार में गरीबों को फर्जी केसों में फंसाकर जेल की हवा खिला रहे हैं और सरकार के अधिकारी गरीबों का शोषण कर धनकुबेर बनने में लगे हुए हैं. बिहार में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा अपराधियों का नया वर्ग तैयार किया जा रहा है जो खुलकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि CM नीतीश को समाज से दहशत खत्म करने के लिए और समाज को बचाने के लिए ब्लॉक और थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की समीक्षा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-बिहार में IPS के बाद कई IAS अफसरों के तबादले, इन जिलों के DM बदले गए

विजय सिन्हा  इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि CM नीतीश में अब राज्य का विकास करने में सक्षम नहीं रह गए हैं. NDA के शासनकाल में जो विकास राज्य में हुआ है उसे ही नीतीश बचा लें तो उनके लिए ये बड़ी बात होगी. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और CM नीतीश कुमार पर संयुक्त रूप से बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि दो ठग एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं. दोनों ही ठग एक-दूसरे को कुर्सी का सपना दिखाकर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हुए हैं और बिहार की जनता दोनों की खीचातानी में पिस रही है और त्राहिमाम कर रही है.

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: CM नीतीश का बड़ा बयान-'मेरी PM बनने की इच्छा नहीं, राहुल गांधी बने तो आपत्ति नहीं'

वहीं, एक बार फिर से सीएम नीतीश को पलटू राम कहकर संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जो बोलते हैं वह करते नहीं हैं और जो करते हैं वो बोलते नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के बड़े भाई लालू यादव और उनके भतीजे तेजस्वी ने ही उनका नाम पलटू राम रखा हुआ है. वो कब पलटी मार जाए कोई भी नहीं कह सकता. वहीं, राहुल गांधी को कांग्रेस के द्वारा PM उम्मीदवार बनाने की चर्चा पर विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने अपना अभिभावक स्वीकार कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने फिर बोला नीतीश-तेजस्वी पर हमला
  • दोनों पर एक-दूसरे को ठगने का लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar bihar politics news bihar-latest-news-in-hindi Tejasvi Yadav Viijay Kumar Sinha
Advertisment