CM नीतीश की यात्रा पर विजय सिन्हा का बड़ा हमला, कहा- बिहार संभल नहीं रहा है, देश क्या संभालेंगे

नए साल के शुरू होते ही बिहार में राजनीति हलचलें भी तेज हो चुकी है. 5 जनवरी को जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के बाल्मीकिनागर से समाधान यात्रा की शुरुआत की.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
vijay sinha

CM नीतीश पर विजय सिन्हा का हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

नए साल के शुरू होते ही बिहार में राजनीति हलचलें भी तेज हो चुकी है. 5 जनवरी को जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के बाल्मीकिनागर से समाधान यात्रा की शुरुआत की. वहीं, इस यात्रा के दौरान सीएम ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के खत्म होने के बाद बिहार विधानमंडल का सत्र है, जिसके बाद वे देश की यात्रा पर भी निकल सकते हैं. ठीक उनकी यात्रा के पीछे विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा भी यात्रा पर निकल पड़े. मोतिहारी पहुंचकर उन्होंने नीतीश कुमार की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अबतक बिहार में तेरह यात्रा कर चुके हैं और अब उन्होंने बिहार के विकास की तेरहवीं कर दी है, पर अब उनकी यह अंतिम यात्रा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में शुरू हुई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिखाई हरी झंडी

बिहार संभल नहीं रहा है, देश क्या संभालेंगे- विजय सिन्हा
इसके साथ ही उन्होंने अपने यात्रा का नाम भले ही समाधान यात्रा रखा है, पर विकास का सत्यानाश कर दिया है. विजय सिन्हा अपने साथ एक पैम्फलेट लेकर चल रहे हैं, जिसपर गांधी का संदेश लिखा हुआ है. उसी को दिखाकर उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सात संदेश दिए थे, जिसमें कहा था कि काम के बिना धन बेकार है तो इनके साथ जो उपमुख्यमंत्री हैं, उन्होंने अभी तक नहीं बताया कि गरीब के बेटे के पास इतनी संपत्ति कहां से आई. लोग अपराधियो के गोली के शिकार हो रहे हैं और गृह विभाग उन्हीं के पास हैं, तो जिम्मेवार कौन है. ऐसे में यात्रा के बजाए इस बात की समीक्षा करते.

बता दें कि नीतीश कुमार ने बाल्मीकिनगर से अपने यात्रा के दौरान कहा कि वे आगे पूरे देश की यात्रा करने वाले हैं. इस बात पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनसे तो बिहार संभल नहीं रहा है, देश क्या संभालेंगे. बिहार में लूट, अपराध, भ्रष्टाचार चर्म पर है. नीतीश के यात्रा पर विजय सिन्हा ने कहा कि मकरसंक्रांति के बाद बीजेपी भी सड़क से सदन और पूरे बिहार में जनता के बीच जाकर उनका पोल खोलेगी.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने नीतीश की यात्रा पर उठाए सवाल
  • बिहार संभल नहीं रहा है, देश क्या संभालेंगे
  • नीतीश कुमार ने विकास का सत्यानाश कर दिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics bihar news update Vijay sinha Motihari News CM Nitish Kumar
      
Advertisment