logo-image

'विधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली आज, सियासी दिग्गज समेत ये फिल्मी सितारे भी करेंगे शिरकत

अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता प्रकाश राज, सुशांत सिंह और निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप शामिल हैं

Updated on: 27 Feb 2020, 09:15 AM

पटना:

बिहार (Bihar) में 'विधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली की तैयारी अंतिम चरण में है. पटना के गांधी मैदान में 27 फरवरी को लेफ्ट की होने वाली रैली में फिल्म जगत के भी कई सितारे जुड़ेंगे. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की रैली में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवा चेहरे समेत बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होंगी. अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता प्रकाश राज, सुशांत सिंह और निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप शामिल हैं. इसके अलावा पटना की रैली में पहली बार एएसआईएफ (ASIF) की नेता और जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष भी शिरकत करेंगी. ये सभी गांधी मैदान में आयोजित ‘सभा’ को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : जातिवार जनगणना को लेकर नोक-झोंक, सपा का सदन से बर्हिगमन

फिल्मी सितारों के अलावा कार्यक्रम में जुटेंगे ये दिग्गज

महारैली को संबोधित करने वालों में कश्मीर के मुद्दे पर आइएएस की सेवा छोडऩे वाले कन्नन गोपीनाथन, महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, वस्वाति बिधान बरुआ, भाकपा नेता कन्हैया कुमार, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, सदफ जाफर, अलका लांबा, जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष, गुजरात के दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवाणी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सलमान इम्तियाज प्रमुख हैं.