Advertisment

राजस्व कर्मचारी का घूस लेते Video वायरल, काम करवाने के बदले ले रहा था पैसे

पूर्णिया में एक राजस्व कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
purnia viral video

राजस्व कर्मचारी का घूस लेते Video वायरल,( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

पूर्णिया में एक राजस्व कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर पंचायत का राजस्व कर्मचारी जमाबंदी के नाम पर रिश्वत लेता नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो के साथ ही राजस्व अधिकारी का एक फोन कॉल पर हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्व कर्मचारी मैनेज कर लेने की बात कहता सुनाई दे रहा है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद धमदाहा एसडीओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें- DM हत्याकांड: बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ, जल्द खुली हवा में लेंगे सांस

राजस्व कर्मचारी का घूस लेते Video वायरल

वहीं, वायरल वीडियो में दिख रहे ये शख्स रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार हैं, सोशल मीडिया पर इन दिनों इनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजस्व कर्मचारी हाफ शर्ट और सिर परर रूमाल बंधे नजर आ रहा है. कर्मचारी जिस कार से उतरते ही रुपए की लेनदेन में मशगूल हो जाता है. उस कार में एक राजनीतिक दल का झंडा भी लगा है. हालांकि कार के बारे में आरोपी ज्ञान कुमार ने बताया है कि वीडियो में दिख रही कार उसके एक रिश्तेदार की है.

करीब 2 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में मिडिल स्कूल रूपौली दिखाई दे रहा है. करीब 2 मिनट 50 सेकेंड के वीडियो में रिश्वत देने वाला युवक कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि बैंक में काम नहीं हुआ है. इसलिए पूरे रुपए नहीं दे रहे. टी-शर्ट में दिख रहा युवक पहले नोट काउंट करता है. इसके बाद वह राजस्व कर्मचारी से 500 रुपए के 48 नोट होने की बात कहता है. जिसे ज्ञान कुमार काउंट करता दिख रहा है और कहता है कि ये 24 हजार हैं. इसके बाद रुपये देने वाला शख्स अपने साथी से कुछ रुपए और लेता है. वह कहता है ये हुए 16 हजार और इसके पहले भी दस हजार दिए.

50 हजार रुपये दिए जाने का हिसाब

वहीं, वीडियो में टीशर्ट पहना हुआ युवक राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए जाने का हिसाब देता है और कहता है कि अब काम पूरा होने के बाद शेष रुपये मिल जाएंगे. इससे पहले भी राजस्व कर्मचारी का ठंड के दिनों का एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह कर्मचारी 2 हजार रुपए घूस लेते दिखाई देता है. राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि पूर्णिया में जमीन संबंधी विवाद में के. हाट थाना की पुलिस ने उनकी पत्नी के द्वारा दिए आवेदन पर मामला दर्ज नहीं किया, तो वे और पत्नी के साथ के. हाट थाना के सामने धरना पर बैठ गए. बाद में के. हाट पुलिस ने दोनों पति- पत्नी को सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के जुर्म में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था. वे बताते हैं कि यह मामला करीब 8 महीने पूर्व की है. जिसमें वे दोनों पति -पत्नी 13 दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिलने पर छूटे गए थे. 

पूरे मामले की जांच की जाएगी

बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर जब राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये वायरल वीडियो डेढ़ वर्ष पूर्व की है. इसके बाद आरोपी राजस्व कर्मचारी मैनेज करने की बात भी कहने लगा. कर्मचारी ने आपस में बैठने और मिलने की बात भी करने लगा. मामले की पुष्टि के लिए पहले सीओ राजेश कुमार से बात करने का प्रयास किया गया. फोन ना उठाए जाने पर थक हारकर धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार से मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रूपौली सीओ से बात कर पूरे मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टर- प्रफुल्ल झा

HIGHLIGHTS

  • राजस्व कर्मचारी का घूस लेते Video वायरल
  • करीब 2 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो
  • 50 हजार रुपये दिए जाने का हिसाब

Source : News State Bihar Jharkhand

Purnia viral video Social Media bihar local news purnia news bihar latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment