/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/10/patna-police-news-74.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार की राजधानी पटना के जेठुली गांव में हुए गोलीकांड ने नया मोड़ ले लिया है. जेठुली गांव की सड़कों पर मौत का तांडव होता रहा और पुलिस तमाशबीन बनी रही. 4 लोगों की मौत हो गई और पुलिस तमाशा देखती रही. दबंगों के कहर ने परिवार के चिराग को बुझा दिया और पुलिस दूर खड़ी छिपती रही. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जेठुली गोलीकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चार लोगों की हुई थी मौत
पटना में 19 फरवरी को हुई हिंसा में पांच लोगों को गोली लगी थी और चार लोगों की मौत हो गई थी. कई जगहों पर आगजनी हुई थी और कई बार पत्थरबाजी भी हुई थी. हिंसा के दौरान का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसने मामले में नया मोड़ ला दिया है. हालांकि न्यूज स्टेट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : Bihar MLC Election: BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम की कर दी घोषणा, 5 सीटों के लिए होगा चुनाव
15 सेकेंड का वीडियो
15 सेकेंड के इस वीडियो में बिहार पुलिस के कुछ जवान नजर आ रहे हैं. वीडियो जेठुली गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी हुई है. पुलिस के जवानों के हाथ में हथियार भी नजर आ रहे हैं. पुलिस जवानों के पीछे खड़े किसी शख्स ने ही इस वीडियो को बनाया है.
अब मर्डर होगा...
वीडियो में एक शख्स की अवाज आ रही है कि अब मर्डर होगा... तभी वहां गोलियां चलने लगती है और चीख पुकार मच जाती है. देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच जाती है और पुलिस अपनी जगह पर ही खड़ी रहती है. गोलियां चलते देख कई पुलिस वाले तो पीछे की ओर भाग जाते हैं.
HIGHLIGHTS
- जेठुली गोलीकांड का वीडियो वायरल
- वीडियो में दिख रहे हैं बिहार पुलिस के जवान
- न्यूज स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता इस वीडियो की पुष्टि
Source : News State Bihar Jharkhand