Viral Video: समस्तीपुर नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले शराब बांटने का वीडियो आया सामने

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद का चुनाव में कल मतदान होना है. इससे ठीक पहले रोसड़ा में मतदाताओं के बीच शराब बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद का चुनाव में कल मतदान होना है. इससे ठीक पहले रोसड़ा में मतदाताओं के बीच शराब बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rosera news

वीडियो आया सामने( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद का चुनाव में कल मतदान होना है. इससे ठीक पहले रोसड़ा में मतदाताओं के बीच शराब बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला उम्मीदवार के पति युवक के साथ शराब बांटने के लिए पहुंचे दिख रहे हैं. जिससे कहा जा रहा है कि उक्त महिला प्रत्याशी को वोट देने के लिए शराब बांटा जा रहा है. जानकारी के अनुसार रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के ढाव मोहल्ला में दोपहर बाइक सवार दो युवक झोले में भरकर शराब बांटने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के उम्मीदवार के लोगों ने उसे देख लिया और उसके झोले की तलाशी लेने की बात कही. जिस पर उक्त युवक वहां से भागने लगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, प्रशासन की तैयारी पूरी

युवक को भागता देख लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसका झोला छीना लिया. जब झोले की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब की बोतल निकली. इस दौरान वहां पर मुख्य पार्षद महिला उम्मीदवार के पति बीच-बचाव कर रहे थे, जिस कारण दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि यह शराब महिला उम्मीदवार द्वारा वोट को प्रभावित करने के लिए बांटने के लिए लाया गया था. शाम से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

उधर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी उनके संज्ञान में भी आई है. वह वीडियो की जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो कब और किस परिपेक्ष में बनाया गया है. जांच उपरांत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब तस्करी की खबरें राज्य के अलग-अलग जगहों से सामने आती रहती है. 

HIGHLIGHTS

  • नगर परिषद चुनाव से पहले बंटा शराब
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Source : News State Bihar Jharkhand

Social Media hindi news update Viral Video Samastipur News bihar local news
Advertisment