तारकिशोर प्रसाद ने CM नीतीश को दी सलाह, कहा- 'बिहार की जनता ने जो काम दिए हैं पहले उसे निभाएं..'

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी रैली अचानक रद्द कर दी गई.

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी रैली अचानक रद्द कर दी गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tarkishore Prasad

तारकिशोर प्रसाद ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी रैली अचानक रद्द कर दी गई, जिसके बाद जेडीयू ने इसे साजिश बताया है और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर मुख्यमंत्री की रैली रद्द करने का आरोप लगाया है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने जेडीयू द्वारा उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि, ''बिहार की जनता ने उन्हें जो काम दिया है उसे मुख्यमंत्री निभाएं. जो एक जिम्मेदारी बिहार की जनता ने उन्हें दी है उसे बेहतर ढंग से निभाये तभी सही दिशा में काम होगा.'' 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''जो दल अपने बूते बिहार में सरकार नहीं बना पाई वह भाजपा पर आरोप लगा रही है. हाल के दिनों में इंडिया एलायंस की जो स्थिति है वो सबको पता है. किस प्रकार की रैली करना चाह रहे थे मुख्यमंत्री और किस प्रकार मैदान नहीं मिला इसके लिए भारतीय जनता पार्टी दोषी हो गई, यह आरोप बेबुनियाद है. इसलिए बेहतर होगा कि बिहार की जनता जो नीतीश कुमार को एक जिम्मेदारी दी है उसे ही सही ढंग से निभाएं.'' 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में अडानी ग्रुप के निवेश पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक मजबूत और सशक्त नेतृत्व है, जिस प्रकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, उससे बेहतर निवेश स्वाभाविक है. साथ ही आगे उन्होंने जदयू जैसे प्रतिद्वंद्वी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा है कि, ''ये कभी अडानी का नाम लेंगे कभी बनारस की चर्चा करेंगे. इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. साथ ही भारत के लोगों को भी फर्क नहीं पड़ता है. भारत के लोग जानते हैं कि भारत किसके हाथों में मजबूत रहेगा और सुरक्षित है.''  

HIGHLIGHTS

  • CM नीतीश के वाराणसी रैली रद्द होने पर सियासत तेज
  • तारकिशोर प्रसाद ने CM नीतीश को दी सलाह
  • कहा- 'बिहार की जनता ने जो काम दिए हैं पहले उसे निभाएं..'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Patna Breaking News tarkishore prasad Nitish Kumar Varanasi Rally Canceled Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad Hindi News News
      
Advertisment