/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/19/up-uk-news-60.jpg)
UP UK News( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 19 अप्रैल 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश, दुनिया, खेल, व्यापार, वायरल, स्वास्थ्य, रोजगार, मनोरंजन, शिक्षा, अपराध, फैक्ट चेक, विज्ञान, अजब-गजब, गैजेट, ऑटोमोबाइल से जुड़ी सभी ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
-
Apr 19, 2021 09:17 IST
ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.
-
Apr 19, 2021 09:15 IST
आगरा में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मज़दूर फिर से लॉकडाउन लगने के डर से अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं. एक मज़दूर ने बताया, "हम 25 लोग हैं और कन्नौज जाना चाहते हैं। हमें डर है कहीं हम लॉकडाउन में फिर से न फंस जाए। हम पहले 2-3 महीने यहीं लॉकडाउन में फंसे रहें."
उत्तर प्रदेश: आगरा में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मज़दूर फिर से लॉकडाउन लगने के डर से अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं।
एक मज़दूर ने बताया, "हम 25 लोग हैं और कन्नौज जाना चाहते हैं। हमें डर है कहीं हम लॉकडाउन में फिर से न फंस जाए। हम पहले 2-3 महीने यहीं लॉकडाउन में फंसे रहें।" pic.twitter.com/3XvdILiA6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2021
-
Apr 19, 2021 08:53 IST
योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए 10 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रही है. ये संयंत्र राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं. सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, ये प्लांट एक सप्ताह में बन जाएंगे.
-
Apr 19, 2021 08:53 IST
एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसी) के कोविड मरीजों की जरूरतें पूरी करने में नाकाम रहने पर अब मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन आई है जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मदद कर रही है. विभिन्न प्रकार के सहयोग के लिए टोल फ्री नंबर 1076 के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन से संपर्क करने वाले 8,16,962 लोगों में से इसने आज तक 8,13,930 लोगों के मुद्दों का समाधान किया है.
-
Apr 19, 2021 08:52 IST
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए योगी सरकार के राज्य में रविवार के दिन लॉकडाउन का असर देखने को मिला और सरकार ने सभी प्रमुख शहरों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. लॉकडाउन के दौरान दवा दुकानें और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहीं. राज्य में रविवार का लॉकडाउन 15 मई तक जारी रहेगा.
-
Apr 19, 2021 08:32 IST
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.