Bihar News: गर्भाशय घोटाला मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 2012 में हुआ था खुलासा

बिहार के गर्भाशय घोटाला मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. 2011 में लागू हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में घोटाले का ये पूरा मामला है. जिसका शिकार महिलाएं हुई थी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
high

Patna High Court( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के गर्भाशय घोटाला मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. 2011 में लागू हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में घोटाले का ये पूरा मामला है. जिसका शिकार महिलाएं हुई थी. बिना उनकी मर्जी के उनका गर्भाशय निकाल लिया गया था. 2012 में खुलासा हुए इस मामले में अब तक पीड़ित महिलाओं को कंपनसेशन नहीं मिला है. जिसको लेकर आज हाईकोर्ट सवाल पूछेगी कि आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है. राज्य सरकार को आज इसका जवाब देना होगा इसके साथ ही डेटा भी सौंपना होगा.  

Advertisment

27 हजार महिलाओं का निकाल गया गर्भाशय

दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा 2012 में हुआ था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ये पूरा घोटला हुआ था. राज्य के अलग अलग अस्पतालों में डॉक्टरों ने अवैध तरीके से ऑपरेशन कर बिना महिलाओं को बताए उनका गर्भाशय निकाल लिया था. लगभग  27 हजार महिलाओं के साथ ऐसा किया गया था. जिसके बाद  मानवाधिकार आयोग के समक्ष इस घोटले का खुलासा हुआ था. दायर की गई याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए इस योजना का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया और पैसे की उगाही की गई. इस पूरे घोटाले में डॉक्टरों और बीमा कंपनी की मिलीभगत बताई गई है. दायर की गई याचिका में उनसभी डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: सीएम नीतीश आज करेंगे JDU कोर कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

2011 में आई थी योजना 

आपको बात दें कि 2011 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया गया था. जिसके तहत बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलाओं को 30 हजार रुपए तक का मुफ्त इलाज के लिए कहा गया था. जिसके लिए राज्य के लगभग 350 अस्पतालों को चुना गया था. 

HIGHLIGHTS

  •  गर्भाशय घोटाला मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई 
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में घोटाले का पूरा मामला
  • 27 हजार महिलाओं का निकाल गया गर्भाशय
  • 2011 में आई थी योजना 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police High Court Uterus scam Uterus scam case Patna High Court Bihar News
      
Advertisment