/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/shikshak-ko-peeta-54.jpg)
शिक्षक को छात्रों ने पीटा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
मोतिहारी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को चार लोगों के द्वारा जमकर पीटा जा रहा है. मार खा रहा शख्स टीचर बताया जा रहा है जबकि चारों पीटने वाले छात्र बताए जा रहे हैं. आरोप है कि शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत की गई थी जिसके बाद चारों छात्रों द्वारा उसे आम के बगीचे में ले जाकर जमकर पीटा गया. मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक को छात्रों द्वारा कभी बेल्ट से तो कभी डंडों से पीटा जा रहा है. शिक्षक एक कोचिंग में पढ़ाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: बिहार में अफसरशाही हावी? पहले सुधाकर सिंह की तो अब चंद्रशेखर की नहीं सुनते अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग टीचर अभिमन्यु कुमार (30) पर पिटाई कर रहे छात्रों ने लड़कियों से अश्लीलता करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना था कि वह पढ़ाई के दौरान छात्राओं से अश्लील बातें करता हैं. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है.
आरोपी ने स्वीकार की अपनी गलती
वीडियो में शख्स की पिटाई करते हुए जब छात्र ये कह रहे हैं कि अब किसी के साथ अश्लील हरकत मत करना तो जवाब में वह अपनी गलती स्वीकार करता है. टीचर अभिमन्यु अठमुहान गांव का निवासी है और वह गांव में 10वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है.
वहीं, शिक्षक का कहना है कि उसने गलत किया है और आगे से किसी भी छात्र या छात्रा के साथ कुछ भी गलत नहीं करेगा. वहीं. पिटाई कर रहे छात्रों का कहना है कि वह पढ़ाने के दौरान छात्रों से गलत व अश्लील हरकतें करता था. इसका ऑडियों भी उनके पास है. छात्रों ने टीचर को धमकाकर छोड़ दिया है. वहीं, घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई शिकायती पत्र किसी भी पक्ष से मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल
- चार छात्रों ने मिलकर शिक्षक को पीटा
- शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का आरोप
- घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है मामला
Source : News State Bihar Jharkhand