/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/30/bhagalpur-brijesh-kumar-50.jpg)
अखबार के ड्रेस में भी वीडियो हो चुका वायरल.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
भागलपुर का बृजेश कुमार एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद को उर्फी जावेद का फैन बताने वाला बृजेश इस बार 2000 के नोट वाला ड्रेस पहनकर जैसे ही सड़कों पर निकला उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता, अजीबो गरीब ड्रेस और अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से उर्फी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. उनके सतरंगी कपड़े को कुछ लोग पसंद भी करते हैं तो कुछ लोगों को उनका फैशन रास नहीं आता, लेकिन भागलपुर में एक शख्स उर्फी जावेद का ऐसा डाई हार्ड फैन है कि उनसे इंस्पायर होकर अब अजीबो गरीब कपड़े पहनकर सुर्खियां बटोर रहा है.
2000 की नोट से बनाई अजीबो-गरीब ड्रेस
2000 के गुलाबी नोटों से बनी ड्रेस पहनकर बीच सड़क पर डांस कर रहा ये शख्स बृजेश कुमार है. बृजेश दावा करता है कि वो उर्फी का बड़ा फैन है. इसलिए कभी पेपर तो कभी नोटों के कपड़े बनाकर वीडियो बनाता है. कभी बीच सड़क पर ही डांस करने लगता है. अपने इन कारनामों के चलते बृजेश चर्चाओं का विषय गया है. एक बार फिर वो अपने अजीबोगरीब कपड़े की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल बृजेश का इससे पहले भी अखबार के कॉस्ट्यूम में भागलपुर की सड़कों पर नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस बार जब बृजेश 2000 की गुलाबी नोट के ड्रेस को पहनकर जब सड़क पर निकला तो भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें : Begusarai News: शादी रोकने गई पुलिस बन गई मेहमान, नाबालिग बेटी की हो गई शादी
खुद को उर्फी जावेद का फैन बताता है बृजेश
इस दौरान लोग बृजेश के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए, वहीं बृजेश ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि उसे उर्फी जावेद के कपड़े बहुत पसंद आते हैं और उससे मिलने का भी शौक है. बहरहाल अब बृजेश का उर्फी से मिलने का सपना पूरा होगा या नहीं इसकी तो गारंटी नहीं है. भागलपुर की जनता इस अजीब फैशन को देख चौंक जरूर गई है.
रिपोर्ट : अजय कुमार
HIGHLIGHTS
- भागलपुर का 'उर्फी जावेद'
- 2000 की नोट से बनाई अजीबो-गरीब ड्रेस
- अखबार के ड्रेस में भी वीडियो हो चुका वायरल
- खुद को उर्फी जावेद का फैन बताता है बृजेश
Source : News State Bihar Jharkhand