यूपीएससी 2021 के टॉपर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) अधिकारी शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) की पहली पोस्टिंग सरकार द्वारा कर दी गई है. उन्हें औरंगाबाद में सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) की तैनाती ऐसे जिले में दी गई है जो बहुत पहले से अवैध बालू खनन के लिए बदनाम है. औरंगाबाद में चुनैतियां इतनी गंभीर है कि किसी भी अधिकारी के लिए औरंगाबाद जिले में अच्छे से काम करना तो बेहद ही दूभर हैं. आये दिन जिले के आलाधिकारियों के ट्रांसफर और निलंबन की खबरें आती रहती हैं. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) अपने क्षेत्राधिकार में अवैध बालू खनन माफियाओं की कमर तोड़ पाते हैं या फिर नहीं. बेशक औरंगाबाद में शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) की पहली पोस्टिंग है लेकिन सरकार और आम आदमी को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
यूपीएससी 2021 में किया था टॉप
शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) यूपीएससी 2021 (UPSC 2021) के टॉपर हैं. शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. आइआइटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शुभम ने यूपीएससी की तैयारी की और 2021 में यूपीएससी के एग्जाम में टॉप किया था.
बिहार के इन ट्रेनी आईएएस अफसरों को भी मिली तैनाती
शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) के अलावा बिहार के 2021 बैच के अन्य प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है. शैलजा पांडेय को पटना में तैनाती मिली है, सारा अशरफ को मुजफ्फरपुर में, अपूर्वा त्रिपाठी को नवादा में, शिवाक्षी दीक्षित को पश्चिम चंपारण में, निशा को वैशाली जिले में, गया जिले में आकाश चौधरी को, दरभंगा में सूर्यप्रताप सिंह को, नालंदा में अनिल बसाक को और पूर्वी चंपारण में प्रवीण कुमार को पहली तैनाती मिली है.
Source : News Nation Bureau