सीट शेयरिंग से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी का खटखटाया दरवाजा, मांगा मिलने का वक्त

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अंतिम उम्मीद के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का दरवाजा खटखटाया है और मिलने का वक्त मांगा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सीट शेयरिंग से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी का खटखटाया दरवाजा, मांगा मिलने का वक्त

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मांगा प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का वक्त

बिहार में लोकसभा की सीटों (loksabha seat sharing) के शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (upendra kushwaha) ने अंतिम उम्मीद के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का दरवाजा खटखटाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.

Advertisment

उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी से 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किसी भी दिन मिलने का समय मांगा है. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग की बात कहेंगे और ज्यादा सीट की मांग करेंगे.

और पढ़ें : मोदी को फिर से बनाना चाहता हूं पीएम, लेकिन एनडीए में अपमान सहकर नहीं : कुशवाहा

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जेडीयू से नाराज चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हैं, लेकिन अपमान सहकर कहीं नहीं रह सकते. मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित 'हल्ला बोल-दरवाजा खोल' कार्यक्रम में उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर की जा रही बातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरएलएसपी अपमानित महसूस कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे. लेकिन अपमान सहकर नहीं, बल्कि सम्मान के साथ.'

Source : News Nation Bureau

seat sharing Bihar upendra kuhswaha PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment