संजय जायसवाल से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, कहा-ये तो बस शुरुआत है
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना ली है. 25 से पहले कुशवाहा के साथ साथ तमाम सियासी दल एक दूसरे में संभावनाएं तलाश रहे हैं.
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना ली है. 25 से पहले कुशवाहा के साथ साथ तमाम सियासी दल एक दूसरे में संभावनाएं तलाश रहे हैं. बीजेपी नेताओं के साथ कुशवाहा की मुलाकात के मायने पहले से ही निकाले जा रहे थे. अब जेडीयू से अलग होते ही कुशवाहा से मिलने खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंच गये. पटना में उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात है. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार को कुशवाहा से सीखने की जरूरत है. वहीं, कुशवाहा ने भी इस मुलाकात को लेकर बस इतना कहा कि ये तो बस शुरुआत है.
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के मुलाकात और उपेंद्र कुशवाहा के नई पार्टी बनाने पर कहा कि 2021 में उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अब उनको कहीं जाना था तो चले गए. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि अब उनसे कोई मतलब नहीं रह गया है.
उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की मुलाकात पर आरजेडी ने तंज कसा है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी की डील पहले ही हो चुकी थी. इसीलिए उपेंद्र कुशवाहा लगातार दिल्ली दौरे पर थे. मुलाकात में कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
नीतीश से अलग होते ही कुशवाहा ने फोड़ा बम बिहार में मौसम के साथ-साथ राजनीति का पारा भी दिन प्रतिदिन चढ़ते जा रहा है. इस बार चर्चा के केंद्र में उपेंद्र कुशवाहा हैं. JDU से अलग होने के बाद कुशवाहा ने पीएम मोदी की तारीफ में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के मुकाबले में कोई नहीं है. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है. विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है. इसलिए नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू अब शून्य है. वो एक खाली घर है. नीतीश कुमार के बोलने के बाद भी ललन सिंह बोल रहे हैं कि हमने नेतृत्व को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. नीतीश कुमार ने अभी तक सेकंड लीडर तैयार नहीं की है. यह चिंता का विषय है.