Advertisment

तो क्या नीतीश- अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा हैं नाराज, तेजस्वी यादव से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ वक्त बचा हो लेकिन बिहार में सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. दिल्ली में जहां बीजेपी-जेडीयू में सीट फार्मूला तय हो गया, वहां एनडीए के घटक दल आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से होती है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तो क्या नीतीश- अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा हैं नाराज, तेजस्वी यादव से की मुलाकात

तेजस्वी यादव उपेंद्र कुशवाहा की हुई मुलाकात

Advertisment

लोकसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ वक्त बचा हो लेकिन बिहार में सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. दिल्ली में जहां बीजेपी-जेडीयू में सीट फार्मूला तय हो गया, वहां एनडीए के घटक दल आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से होती है.

बिहार के अरवल स्थित गेस्ट हाउस में तेजस्वी यादव उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात हुई. हालांकि इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है.

वहीं, मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. अमित शाह ने कहा है कि हम लोग कुछ दिनों में इसे फाइनल कर लेगें. तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात पर कुशवाहा ने कहा, 'तेजस्वी यादव के साथ मुलाका महज संयोग है.'

और पढ़ें : बिहार में BJP-JDU की बनी बात, क्या NDA में 'All Is Well' रहने देंगे अब पासवान और कुशवाहा ?

बता दें कि आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद अपने दल के नेताओं से बातचीत करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मीटिंग की. इसके बाद दोनों ने मीडिया को बताया कि बीजेपी-जेडीयू ने सीट शेयरिंग पर फार्मूला तय कर लिया है. दोनों बिहार में बराबर-बराबर सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 Upendra Kushwaha Tejashwi yadav JDU BJP Nitish Kumar amit shah RLSP
Advertisment
Advertisment
Advertisment