/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/upendra-kushwaha-72.jpg)
उपेंद्र कुशवाह को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो)
आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार से बड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. कुशवाहा को भारत सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना के आधार पर आरएलजेडी के अध्यक्ष को यह सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो ने सरकार को एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें कुशवाहा के ऊपर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेड कैटेगरी की सक्योरिटी देने का फैसला लिया गया. बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ कमांडो कुशवाहा को जेड श्रेणी की सिक्योरिटी मुहैया कराएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मटन पार्टी पर सियासत तेज, JDU ने BJP को बताया मांस और शराब प्रेमी
उपेंद्र कुशवाह को Z कैटेगरी की सुरक्षा
यह सुरक्षा कुशवाहा को दिल्ली और बिहार में दी जाएगी. बता दें कि इसके तहत 33 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे, जो हथियार के साथ हमेशा अलर्ट मोड पर रहेंगे. उनके घर के बाहर 10 हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, 12 सशस्त्र एस्कॉड कमांडो तीन शिफ्ट में, 24 घंटे 6 पीएसओ, तीन ट्रेंड ड्राइवर 24 घंटे और एक शिफ्ट में दो वॉचर्स मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह, RJD विधायक ने भी लगाई हाजरी
मार्च में मिली थी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
आपको बता दें कि फरवरी महीने में जदयू से अलग होकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी खुद की नई पार्टी का गठन किया. जदयू से अलग होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट भी किए थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने मार्च में उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. बता दें कि बार-बार आगामी चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाह को Z कैटेगरी की सुरक्षा
- मार्च में मिली थी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
- जदयू से अलग होकर कुशवाहा ने बनाई नई पार्टी
Source : News State Bihar Jharkhand