बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू में मचे खलबली के बीच उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बिना ये कह दिया है कि जिसे जहां जाना है वह अभी चला जाए. जेडीयू ना कमजोर थी और ना कमजोर है. अब सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि ऐसे कैसे चले जाएं वो भी बिना अपना हिस्सा लिए. उपेंद्र कुशवाहा ने एक समाचार लिंक को कोट करते हुए ट्वीट किया, 'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....?
जिसके आगे बढ़ाता हूं वो भाग जाता है: CM नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अपनी पार्टी जेडीयू में जारी उठा-पठक के बीच बड़ा बयान दिया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती के अवसर पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कोई आ जाता है, तो कोई चला जाता है. मैं जिसे भी आगे बढ़ाता हूं वह भाग जाता है. कोई भागने की कोशिश करता है. इसलिए जिसके मन में जो आए वो करे. ऐसा करने से पार्टी को थोड़े ना कुछ होना है. जेडीयू में सब मिलकर काम करते हैं. जेडीयू में कोई भी दाएं-बाएं नहीं करता.
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जिसको बढ़ाते हैं वही भाग जाता है. कोई सिर्फ मेरे खिलाफ बोलता है. उन्होंने कहा कि जब जेडीयू द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया था तो 75 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कुछ लोग हमलोगों के खिलाफ बोलता है. कोई पार्टी में आ जाता है और फिर चला भी जाता है. किसी को आगे बढ़ा देते है तो वो भाग जाता है. या भागने की कोशिश करता है. सीएम नीतीश ने कहा कि पार्टी में सभी लोग मिलकर काम करते है. दाएं-बाएं नहीं करते हैं. मेरा अपना कोई स्वार्थ नहीं है. मैं स्वार्थी नहीं हूं.
ये भी पढ़ें-विजय सिन्हा का नीतीश पर हमला, कहा-'मदरसों को फंडिंग के बहाने चल रहा खेल, CM हैं मौन'
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह थे. उन्होंने आगे कहा कि मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है कि बिहार आगे बढ़े और जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को हम साकार करे. उन्होंने आगे कहा कि सब आगे बढ़े राष्ट्रपति महात्मा गांधी के एक एक कथनों को याद रखे. सभी मिलजुल कर काम कीजिये ये हम सब की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर पलटवार
- ऐसे कैसे जेडीयू से चला जाऊं?
- अपना हिस्सा लिए बिना कैसे जाऊं?
Source : News State Bihar Jharkhand