उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, बोले- बाल-नाखून वाले डीएनए की रिपार्ट कहां गई

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी, जब एक ही परिवार से आप और हम हैं तो उपेंद्र कुशवाहा नीच कैसे हो गया?

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी, जब एक ही परिवार से आप और हम हैं तो उपेंद्र कुशवाहा नीच कैसे हो गया?

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, बोले- बाल-नाखून वाले डीएनए की रिपार्ट कहां गई

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना.

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी, जब एक ही परिवार से आप और हम हैं तो उपेंद्र कुशवाहा नीच कैसे हो गया? मैं आपसे यह जानना चाहता हूं. वह मुजफ्फरपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

Advertisment

उपेंद्र कुशवाहा ने डीएनए वाले मुद्दे पर कहा, ‘बिहार में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी और संदर्भ में डीएनए की बात कही थी पर नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि बाल और नाखून काटकर दिल्‍ली भेजो. हमारा डीएनए कैसा है, इसकी रिपोर्ट हमें चाहिए. कुशवाहा बोले, ‘हमें आज भी उस डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है. वो रिपोर्ट आई कि नहीं, मैं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से यह पूछना चाहता हूं.’
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को दावा करते हुए कहा था, ‘नीतीश कुमार सीएम पद से ऊब गए हैं और 2020 के बाद ख़ुद ही अपना पद छोड़ देंगे.’

Upendra Kushwaha General Election 2019 Bihar Nitish Kumar bihar-assembly-election Nail and Hair DNA Report
Advertisment