लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!

लालू यादव, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!'

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई। मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है। यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं। गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, यूपी ने मुझे गोद लिया, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है

मोदी ने इससे पहले पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था। लालू इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वह प्रधानमंत्री और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आरजेडी उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है।

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Narendra Modi Prime Minister RJD Chief Lalu Prasad Yadav PM modi UP Elections 2017
      
Advertisment