लालू यादव ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह का भविष्य तय करेगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार में जुटे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह चुनाव मोदी और शाह का भविष्य तय करेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार में जुटे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह चुनाव मोदी और शाह का भविष्य तय करेगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू यादव ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह का भविष्य तय करेगा

लालू यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार में जुटे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह चुनाव मोदी और शाह का भविष्य तय करेगा।

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव देश का चुनाव है। यह चुनाव भारत के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह का भी भविष्य तय करेगा।'

उन्होंने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री वहां घटिया स्तर की बात कर रहे हैं। वह अब गधा की खूबियां बता रहे हैं। गधा तो कभी-कभी बोलता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे बोलते रहते हैं, किसी की सुनते नहीं हैं।'

तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, 'तेजस्वी अभी बच्चे हैं, अभी सीख रहे हैं। लेकिन भविष्य उन्हीं का है। समय सब तय करेगा। उम्र के साथ सब कुछ तय होता है।'

और पढ़ें: मोदी ने गोंडा में कानपुर रेल हादसे के ISI से जोड़े तार, अबकी बार चुनें देशभक्त सरकार

लालू ने कहा, 'तेजस्वी भी यह बोल चुके हैं कि नीतीश कुमार महागठंबधन के नेता हैं। तब ये सवाल कहां से आ गया।' आरजेडी के कई विधायक लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विषय में लालू ने कहा कि सुधीर कुमार ईमानदार प्रवृत्ति के अधिकारी हैं, लेकिन किन परिस्थितियों में उनकी गिरफ्तारी हुई है, ये जांच में सामने आ जाएगा।

और पढ़ें: फारुक अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर के युवा अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, वो मौत से नहीं डरते

Source : IANS

Lalu Yadav PM modi amit shah UP Elections 2017
      
Advertisment