अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम काटकर लूटे 25 लाख

उन्होंने बताया यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था और ना ही इसमें कोई गार्ड ही रखा गया था.

उन्होंने बताया यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था और ना ही इसमें कोई गार्ड ही रखा गया था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम काटकर लूटे 25 लाख

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम काटकर 25 लाख रुपये चुरा लिए. बदमाशों ने एटीएम में लगे दो कैमरों को तोड़ दिया था. बोधगया के थाना प्रभारी मोहन प्रसाद ने शनिवार को कहा, "बोधगया स्थित दोमुहान के पास कन्हैया मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को शुक्रवार की रात अपराधियों ने काट कर 25 लाख रुपये चुरा लिए."

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रिपलिंग करने वाला नाबालिग लड़का, लगा 42,500 रुपये का जुर्माना

उन्होंने बताया यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था और ना ही इसमें कोई गार्ड ही रखा गया था. उन्होंने कहा कि एफ एसएल टीम को बुलाया गया है. साथ ही एटीएम के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है, परंतु पुलिस सूत्रों का दावा है कि अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

Source : News State

Bihar Bank naxal
      
Advertisment