Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान, कहा - बिहार में दलितों पर हो रहा सबसे ज्यादा अत्याचार

अब केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दलितों पर अत्यचार सबसे ज्यादा तो बिहार में ही हुआ है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
athawale

Ramdas Athawale( Photo Credit : फाइल फोटो )

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. जिसको लेकर विपक्ष ने अपनी तैयरियां शुरू कर दी है. जहां बीजेपी इसको लेकर बयान भी दे रही है. दूसरी तरफ अब केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दलितों पर अत्यचार सबसे ज्यादा तो बिहार में ही हुआ है. उन्होंने कहा है कि इस पर उनको ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने इशारों में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA में वापस शामिल होने को कहा है. उन्होंने ये इशारों में ही कह दिया है कि बीजेपी के द्वार आपके लिए खुले हैं. 

Advertisment

बिहार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार 
दरअसल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आज पटना में है. ऐसे में उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में दलितों पर अत्याचार ज्यादा होता है. नीतीश कुमार से निवेदन है कि वो इस समाज पर ध्यान दें. यहां दलित हत्या ज्यादा हो रही है. अगर कोई अलग से स्कीम की जरुरत है तो उसकी भी जानकारी हमें दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार है. इसलिए बिहार की मदद नहीं की जा रही ऐसा कुछ लोग कह रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी जी बिहार की भी मदद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : बेगूसराय डीईओ ने वापस लिया अपना आदेश, अब बढ़ी दाढ़ी वाले टीचर आ सकते हैं स्कूल

नीतीश कुमार को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी दिन हमारे पास आ सकते हैं. पहले भी वो हमारे साथ थे बाद में दूसरी तरफ चले गए. वहीं, उन्होंने ये भी कहा की मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं. बंगलौर में उनको सारी बातें INDIA को लेकर समझ में आ गई हैं. INDIA नाम राहुल गांधी ने दिया जिसका नीतीश कुमार ने विरोध किया है. नीतीश कुमार का मैं सम्मान करता हूं. नीतीश कुमार मुंबई की मीटिंग में शामिल ना हो ये गुजारिश करता हूं. 

HIGHLIGHTS

  • दलितों पर अत्यचार सबसे ज्यादा बिहार में ही हुआ - केंद्रीय मंत्री
  •  नरेंद्र मोदी जी बिहार की भी कर रहे हैं मदद - केंद्रीय मंत्री
  • INDIA नाम राहुल गांधी ने दिया - केंद्रीय मंत्री

Source : News State Bihar Jharkhand

Ramdas Athawale union-minister Bihar political news CM Nitish Kumar Nitish Kumar
      
Advertisment