पीएम मोदी के 23 साल पूरा करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान

पीएम मोदी को ढेर सारी बधाई, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मेरे मन में उनके प्रति कितना स्नेह है, जैसे व्यक्ति जिनको आप अपना आदर्श मानते हैं,उनका अनुभव नई ऊंचाइयां हासिल करता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
chirag paswan on pm

chirag paswan on pm

पीएम मोदी को ढेर सारी बधाई, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मेरे मन में उनके प्रति कितना स्नेह है, जैसे व्यक्ति जिनको आप अपना आदर्श मानते हैं,उनका अनुभव नई ऊंचाइयां हासिल करता है.मैंने अपने पिता रामविलास पासवान जी के बाद किसी को भी राजनीतिक क्षेत्र में अपना आदर्श माना है जिनके कार्यों से मैं सीख ली है जिनके कार्यशैली को मैंने अपने का प्रयास किया है वह मेरे प्रधानमंत्री हैं 

Advertisment

आज जब उनका अनुभव एक नए मुकाम तक पहुंचा है  मैं और मेरी पूरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जहां एक तरफ उनको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दे रहा हूं तो वही आने वाले लंबे समय तक उनके इस आशीर्वाद का लाभ हम सबको ऐसे ही प्राप्त होता रहे यह कामना मैं करता हूं..

10 साल का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल रहा

देखिए जिस तरीके से एनडीए में भारतीय के जनता पार्टी ने मेहनत की है जिस तरीके से हरियाणा का मैजिक क्लिक करो तो 10 साल का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं सर्वे कुछ और कहते हैं एग्जिट पोल कुछ और कहते हैं, मैं मानता हूं कल जब रिजल्ट आएंगे तो इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी ऐसा मेरा विश्वास है.. सर्वे रिपोर्ट और एग्जिट पोल कुछ और कह रहे हैं, मैं हमेशा यह माना है कि एग्जिट पोल और सर्वे से हटकर विश्वास होना चाहिए। मैं जब जब बिहार में चुनाव लड़े हैं तब तक एग्जिट पोल में कमी हुई है हम लोगों को इतनी सिम नहीं दिखाई गई जितनी सिम हम लोगों को हर बार आई, कल जब परिणाम आएंगे तो वह जरूर एनडीए के पक्ष नहीं होंगे..

जमानत मिलने पर बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि अच्छी बात है और जैसा मैंने कहा न्याय प्रणाली पर हमेशा भरोसा होना चाहिए, और प्रत्यारोप लगाए जाते हैं कि पॉलिटिकली मोटिवेटेड है, गलत तरीके से आरोप लगाया गया उसे पर मैं हमेशा कहा है कि अगर आप सही हैं आपने कुछ गलत नहीं किया है तो आपको दर्द में और आपको घबराने की जरूरत नहीं है, मुझे लगता है उसी का उदाहरण देखने को मिला है और वह लोग जो कहीं ना कहीं मौजूदा केंद्र सरकार पर सिर्फ उंगली उठाने का काम करते हैं, अगर आप दोषी है तो सजा भी आपको ही भगत को मिलेगी 

 

Chirag Paswan affairs Chirag Paswan attack on CM Nitish Chirag Paswan
      
Advertisment