केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कट गया चालान, पुलिस कमिश्नर ने ठोका इतने का जुर्माना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के गाड़ी का आखिर चालान कट गया. रविवार को ट्रैफिक जांच में उनकी गाड़ी को नियम तोड़ने के बावजूद जाने दिया गया था.

author-image
nitu pandey
New Update
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कट गया चालान, पुलिस कमिश्नर ने ठोका इतने का जुर्माना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के गाड़ी का आखिर चालान कट गया. रविवार को ट्रैफिक जांच में उनकी गाड़ी को नियम तोड़ने के बावजूद जाने दिया गया था. रविवार को केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर उनके बेटे अर्जित शाश्वत, बहू और परिवार के लोग जा रहे थे. गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी.

Advertisment

लेकिन पुलिसवालों ने नियम के विरुद्ध गाड़ी में ब्लैक फिल्म चढ़ाने के बाद भी बिना चालान काटे छोड़ दिया. लेकिन कमिश्नर आनंद किशोर को यह बात बिल्कुल रास नहीं आई. सबसे पहले तो उन्होंने इस मामले में एक दारोगा और एक सिपाही तो सस्पेंड कर दिया. इसके बाद अश्विनी चौबे की गाड़ी का चालान काटने का आदेश जारी किया.

इसे भी पढ़ें:चंद्रयान-2 पर चीन भी इसरो का हुआ मुरीद, तारीफ करते हुए कहा- न हारें हिम्मत

पटना के कमिश्नर ने मंत्री की गाड़ी पर काले शीशे के साथ-साथ गाड़ी भगा ले जाने का फाइन करने का भी निर्देश दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी पर 2,500 रुपये का चलान आज काटा गया. 500 रुपये स्कार्पियो में काला शीशे का और 2000 गाड़ी मौके से भागने को लेकर .

ashwini choubey Motor Vehicles Act challan Bihar Patna
      
Advertisment