/newsnation/media/media_files/2025/09/07/cm-nitish-kumar-siwan-2025-09-07-17-31-36.jpg)
CM Nitish Kumar Photograph: (Social)
किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है. ऐसी ही योजनाओं में से एक है सब्जी विकास योजना, जिसके तहत किसानों को सरकार 75 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. किसानों को कम कीमत पर बीज उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे वे कम खर्च पर फसल उगाकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
खेती करने के काम में काफी जोखिम होते हैं. प्राकृतिक आपदाओं का डर, समय पर बरसात न होने की आशंका, बीज और उर्वरक की बढ़ती कीमतें, इन सबसे किसान त्रस्त रहते हैं. सब्जी विकास योजना जैसी योजनाओं से गरीब किसानों को काफी राहत मिलती है. सब्जी विकास योजना का उद्देश्य बिहार में किसानों का आय और सब्जियों का उत्पादन में बढ़ोतरी करना है. यह बिहार सरकार की एक योजना है, जिसके तहत किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि बिहार और देश सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और किसान भी आर्थिक रूप से मजबूत बनें.
75 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है
चलिए जानते हैं कि किसान, सब्जी विकास योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इस योजना से उन्हें वास्तव में क्या लाभ होते हैं. सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को 75 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. इसका अर्थ है कि अगर वे 1000 रुपए के बीज खरीदते हैं, तो 75 फीसदी सब्सिडी मिलने की वजह से योजना के लिए पात्र किसानों को बीज के लिए केवल 250 रुपए ही देने पड़ेंगे. बिहार के सभी किसान इस योजना के लिए पात्र हैं, लेकिन सब्सिडी केवल 0.25 एकड़ से 2.5 एकड़ तक के लिए ही दी जाएगी. फिलहाल मटर, कद्दू, गाजर, चुकंदर, भिंडी, करेला, प्याज, तरबूज, नैनुवा और खरबूजा के बीजों के लिए ही सब्सिडी जी जा रही है.
ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई
सब्जी विकास योजना के लिए ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई किया जा सकता है. जो किसान ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे बिहार के किसी भी जिला उद्यान विभाग के दफ्तर में जाकर इस योजना के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.