Jamui Accident: जमुई में बेकाबू गाड़ी ने शख्स को रौंदा, मौके पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बरुअट्टा गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
Aligarh Mulim

बाइक सवार अपने घर खैरी रामपुर गांव जा रहा था.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बरुअट्टा गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव निवासी प्रकाश राम के पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक नानी घर अगहरा गांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर खैरी रामपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही युवक बरुअट्टा गांव के पास पहुंचा उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने अनियंत्रित होकर पीछे से ठोकर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर गया.

Advertisment

स्कार्पियो वाहन युवक के सिर को कुचलते हुए फरार हो गया. युवक की दर्दनाक मौत के बाद शव को देख ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दर्दनाक दुर्घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा करने लगे. सूचना के बाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित परिजनो कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं थे और वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. 

यह भी पढ़ें : खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा शिकंजा, समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया

लगभग दो घंटे के बाद थानाध्यक्ष के मुआवजा और हर संभव मदद करने के आश्वासन पर जाम को हटाया जा सका. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. वहीं, युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है.

रिपोर्ट : गौतम कुमार

HIGHLIGHTS

.जमुई में बेकाबू गाड़ी ने शख्स को रौंदा
.मौके पर ही शख्स की हुई मौत
.मौत से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
.नानी के घर से वापस घर लौट रहा था शख्स
.सिकंदरा के बरुअट्टा गांव का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Jamui Accident Jamui Police jamui news Bihar News
      
Advertisment