logo-image

बिहार : कोराना काल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला

कोरोना संकट का सामना कर रहे बिहार में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. संजय कुमार की जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला किन परिस्थितियों में किया गया है यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है.

Updated on: 20 May 2020, 02:53 PM

पटना:

कोरोना रे इस संकट काल में बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला किया है. उदय सिंह कुमावत अब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव होंगे. संजय कुमार को पर्यचन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. अभी उदय सिंह कुमावत पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव थे.

1990 बैच के IAS अफसर संजय कुमार पिछले साल झारखंड से बिहार आए थे. बिहार आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. संजय कुमार राज्य परामर्श दात्री समिति के सदस्य सचिव के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. उदय सिंह महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. हालांकि, उदय सिंह कुमावत को जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.