समान नागरिक संहिता पूरे देश पर लागू होगी, कुछ लोग भ्रम में न रहें: सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि जब पाकिस्तान सहित अनेक मुस्लिम देशों में बहु-विवाह, फौरी तीन तलाक और गुजारा भत्ता के मुद्दे पर कानून में सुधार किया जा सकता है, तो भारत में क्यों नहीं होना चाहिए?

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

समान नागरिक संहिता के बहाने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि  सीएम नीतीश कुमार आखिर विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता में सबके लिए समानता के विरुद्ध क्यों हैं? समान नागरिक संहिता पूरे देश पर लागू होगी, कुछ लोग भ्रम में न रहें. उन्होंने आगे कहा कि जब मुस्लिम देशों में विवाह-तलाक के कानून बदले, तो भारत में क्यों नहीं कानून बदलना चाहिए? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन के बाद कम्युनलिज्म से भी समझौता कर लिया है.

Advertisment

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि जब पाकिस्तान सहित अनेक मुस्लिम देशों में बहु-विवाह, फौरी तीन तलाक और गुजारा भत्ता के मुद्दे पर कानून में सुधार किया जा सकता है, तो भारत में क्यों नहीं होना चाहिए?

सुशील मोदी ने कहा कि संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए समान नागरिक संहिता जब भी लागू होगी, पूरे देश पर लागू होगी. तब नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे मुख्यमंत्री राज्यों में इसे लागू करने से नहीं रोक पाएँगे.

ये भी पढ़ें-Bihar News: मिड डे मील में फिर हुई लापरवाही, बच्चों की प्लेट में मिला मरा हुआ मेंढक

उन्होंने कहा कि अगर सभी धर्मों के भारतीय नागरिकों के लिए एक विवाह का प्रावधान होता है, सभी के लिए तलाक लेने के कानून समान होते हैं, सभी धर्मों की महिलाओं को तलाक के बाद गुजारा-भत्ता पाने तथा पैतृक सम्पत्ति में समान अधिकार मिलता है और सभी धर्मों के स्री-पुरुष लिए विवाह करने की उम्र एक समान निर्धारित की जाती है, तो ये बातें समतावादी नीतीश कुमार को बुरी क्यों लगनी चाहिए? सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार पर्सनल लॉ के नाम पर देश की 15 करोड़ मुस्लिम महिलाओं के साथ कठोर भेदभाव और लैंगिक असमानता जारी रखना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि एक समुदाय के थोक वोट से सत्ता में बने रहने की मंशा से यदि नीतीश कुमार उस समुदाय के कट्टरपंथियों तक के आगे घुटने टेक रहे हैं, तो क्या यह साम्प्रदायिकता से समझौता नहीं है? वे भ्रष्टाचार और अपराध से तो पहले ही समझौता कर चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • UCC के बहाने सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
  • कहा-कुछ लोग अभी भी UCC को लेकर भ्रम में हैं
  • पूरे देश में लागू होगी UCC-सुशील मोदी

Source : Sanjeev Sinha

sushil modi Sushil modi on UCC UCC latest news Nitish Kumar Bihar News
      
Advertisment