सेल्फी लेने के चक्कर में करंट से झुलसे दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को झारखंड से कोयला लेकर पटना की ओर जा रही माल गाड़ी की 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
nalanda goods train derail

माल गाड़ी की 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

नालंदा के फतुहा रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को झारखंड से कोयला लेकर पटना की ओर जा रही माल गाड़ी की 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. कोई ट्रेन की फोटो तो कोई सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोर बोगी पर चढ़ गए. उसी दौरान दोनों का हाथ हाई - टेंशन तार से जा टकराया, जिससे दोनों झुलसकर बोगी में पड़े कोयले पर जा गिरे. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को नीचे उतारा. हालांकि, तब तक एक किशोर की मौत हो चुकी थी. 

Advertisment

मृतक कोशियावां बाजार निवासी राजेंद्र हलवाई का 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. जबकि जख्मी गड़ेरिया बिगहा निवासी मनोज उर्फ नीलू के पुत्र छोटू को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी.

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां इस घटना के कारण काफी अफरा तफरी मची हुई थी. कुछ ही देर में कोशियावा व गरेडिया बिगहा के समस्त ग्रामीण इलाकों में युवक की मौत की खबर फैल गई, जिसके बाद इलाके के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. हादसे के बाद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेन बाधित हो गई.

Source : News Nation Bureau

Ekangarsarai Railway Station Current Coal Loaded Goods Train Derailed Nalanda News Bihar News
      
Advertisment