2000 के नोट बंद, जल्दी करा दो बैंक में जमा!

2000 के नोट बंद, जल्दी करा दो बैंक में जमा!

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
two thousand

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

दो हजार के नोट अब नहीं छपेंगे. आरबीआई द्वारा एक बयान में कहा गया है कि अब दो हजार के नए नोट नहीं छापे जाएंगे. हालांकि, अभी जो नोट 2000 के मार्केट में हैं वह पूरी तरह चलन में रहेंगे. 30 सितंबर 2023 तक लोग 2000 के नोट बैंक में जमा करा सकते हैं उसके बाद भी यदि कोई नहीं जमा करा पाता है तो उसका 2000 का नोट वैध नहीं माना जाएगा. वैसे तो दो हजार के नोट बंद करने के पीछे क्लीन नोट पॉलिसी की बात आरबीआई द्वारा कही जा रही है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्किट में 2000 को नोट की डिमांड बहुत कम है.

Advertisment


एक बार में 20,000 रुपए करा सकेंगे जमा

आरबीआई द्वारा बैंकों को निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी बैंक ग्राहकों को 2000 रुपए का नोट ना दे. 30 सितंबर 2023 तक ग्राहक अपने बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकेंगे. एक बार में एक व्यक्ति अपने खाते मे 20000 रुपए (बीस हजार रुपए) ही यानि 2000 के 10 नोट ही अपने खाते में जमा करा सकेगा. हालांकि, आरबीआई द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि अभी जो 2000 के नोट मार्किट में हैं वह पूरी तरह चलन में रहेंगे. आरबीआई ने अपील की है कि आमजन 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के सारे नोट अपने खाते में जमा करा दें.

ये भी पढ़ें-B. Sc फेल ठग...कमाई 7 लाख हर घंटे, 17 राज्यों की पुलिस को थी तलाश!

आरबीआई ने ही जारी की थी रिपोर्ट

आरबीआई ने 2019-20 का सालाना रिपोर्ट या कहें बहीखाता जारी किया था. जिसमे अर्थव्यवस्था के साथ आरबीआई ने नोटों के सर्कुलेशन और नोटों की डिमांड के साथ अपनी आय भी बताई थी. इस रिपोर्ट में एक बात चौंकाने वाली बात सामने आई थी कि कोरोना महामारी के बीच देश में डिजिटल ट्रांसेक्शन कम हुआ और कैश की डिमांड ज़्यादा रही. आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2018 और मार्च 2019 के मुकाबले मार्च 2020 तक 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में भारी कमी आई है. 2019 में 32,910 लाख 2000 रुपये के नोट थे. सर्कुलेशन में जिसकी वैल्यू 6,58,199 लाख करोड़ रुपये था. जो 2020 में घटकर 27398 लाख नोट रह गया है. जिसकी वैल्यू 5,47,962 लाख करोड़ है. वहीं 2018 में 33,632 लाख नोट 2000 रुपये के थे. सर्कुलेशन में जिसकी वैल्यू 6,72,642 लाख करोड़ रुपये था. 

PIB का फैक्ट चेक हुआ फेल

दिसंबर 2022 में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक संदेश तेजी से वायरल हुआ था. पोस्ट में दावा किया गया था कि दो हजार के नोट बंद कर दिए जाएंगे. इनकी जगह एक हजार के नोट लेंगे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि 01 जनवरी 2023 से एक हजार का नया नोट आने वाला है. वहीं दो हजार के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे. संदेश में ये भी था कि आम जनता को नोट बदलने के लिए सिर्फ 50 हजार रुपए जमा करने की इजाजत होगी.

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में संदेश को भ्रामक बताया था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पीआईबी का फैक्ट चेक फेल हो गया है. बेशक समय, तारीख, महीना बदला है लेकिन 2000 के नोट अब वापस होंगे. बता दें कि 2016 में नोटबंदी के समय पांच सौ और हजार के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था. फिर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500 और 2000 के नए नोट जारी किए गए थे. इतना ही नहीं 10, 20, 50, 100 और 200 के नए नोट भी मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए थे लेकिन बंद सिर्फ 500 और 1000 के पुराने नोट को ही किया गया था.

... तो क्या एक हजार का नया नोट आने वाला है?

दो हजार के नोटों को ना छापने का ऐलान आरबीआई द्वारा कर दिया गया है. अब इसी के साथ इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है आनेवाले दिनों में एक हजार के नए नोट छापने का ऐलान भी आरबीआई कर सकती है.

HIGHLIGHTS

  • अब नहीं छपेंगे 2000 के नोट
  • आरबीआई ने 2000 के नोट ना छापने का किया ऐलान
  • 30 सितंबर 2023 तक लोग बैंक में जमा कर सकेंगे अपने नोट
  • फिलहाल बाजार में मौजूद 2000 को नोट चलन में रहेंगे

Source : News State Bihar Jharkhand

RBI Rs 2000 Reserve Bank Of India Two thousand Note
      
Advertisment