मूर्ति विसर्जन के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष, चले लाठी-डंडे

बगहा नगर के नरईपुर मोहल्ला में पूजा करने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई. मारपीट में 4 महिला समेत 17 लोग जख्मी हो गए.

बगहा नगर के नरईपुर मोहल्ला में पूजा करने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई. मारपीट में 4 महिला समेत 17 लोग जख्मी हो गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
fight viral

मूर्ति विसर्जन के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बगहा नगर के नरईपुर मोहल्ला में पूजा करने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई. मारपीट में 4 महिला समेत 17 लोग जख्मी हो गए. घटना गुरुवार रात्रि की है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि घायलों में संपति देवी, किरण देवी, बिक्कू गोड, पिंटू गोड, दुखी गोड, गुंजा कुमारी, दीपक कुमार, अतवारी देवी व दूसरे पक्ष से सागर यादव, सोनू यादव सहित 17 लोग घायल थे, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisment

मूर्ति विसर्जन के बाद शुरू हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दुखी गोंड के परिजनों ने मूर्ति रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया. इसी दौरान गुरुवार को सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. विसर्जन के समय डीजे बजाकर दुखी गोंड के परिजन डांस कर रहे थे. वहीं से दूसरे पक्ष और दुखी गोंड के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियां और पत्थर चलने लगे. इस मामले में एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष पर मारपीट कर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bihar crime Krishna Janmashtami Pashchim Champaran
      
Advertisment