Advertisment

छपरा में चाचा-भतीजे की गोली मार हत्या, आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारा

सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में धावा बोलकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mob Lynching

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में धावा बोलकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अपराधियों ने रविवार की रात मोतिराजपुर गांव निवासी रामायण सिंह के घर हमला बोल दिया और उनके पुत्र नागेंद्र सिंह तथा नागेंद्र सिंह के भतीजे संजय सिंह को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. 

इस घटना में नागेंद्र सिंह के भाई नित्यानंद सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में से एक परशुराम राय को दबोच लिया. गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद परशुराम राय की भी मौत हो गई.

गरखा के थाना प्रभारी अमृतेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को नागेंद्र सिंह की बेटी की शादी होनी तय है. घर में उसकी तैयारी चल रही थीं. वारदात के बाद कोहराम मच गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है.

Source : News Nation Bureau

हत्या जंगलराज बिहार Bihar Nitish Kumar नीतीश कुमार गोली कांड shot dead Jungleraj Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment