बिहार के लखीसराय में नक्सलियों का कहर बरपा. नक्सलियों ने यहां दो लोगों को गोली मार दी. दिनदहाड़ दो लोगों की मौत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
एएनआई के मुताबिक बिहार के लखीसराय जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें:सीएए, एनपीआर पर सकारात्मक चर्चा की जरूरत : उप राष्ट्रपति
बताया जा रहा है कि चानन थाना इलाके के बासकुंड कोड़ासी जंगल में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है. पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा दी जाएगी.
Source :