/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/10/63-bihar-naxal-620594582-5-24-5-79.jpg)
फाइल फोटो
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए मतदान से एक दिन पहले बिहार (Bihar)के गया में नक्सलियों के एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नक्सलियों ने डुमरिया प्रखंड के छकरबंदा मध्य विद्यालय और उसके आसपास दो आईडी बम प्लांट किए थे. लेकिन नक्सलियों के नापाक मंसूबों को जिला पुलिस और कोबरा टीम ने असफल कर दिया है.
#Bihar: Two IED bombs and one suspicious box found near a school in Gaya; Security forces present at the spot, bomb disposal squad to defuse the bomb
— ANI (@ANI) April 10, 2019
यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सली हमला : नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
बुधवार सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस और कोबरा की टीम मौके पर पहुंची और सभी बम को बरामद किया. साथ ही एक संदिग्ध बक्शा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से नक्सली पर्चा भी मिला है, जिसमें वोट बहिष्कार की बात लिखी है. फिलहाल कोबरा की बम निरोधक दस्ता टीम ने बारी-बारी से इन बमों को डिफ्यूज किया. साथ ही सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया और आसपास के लोगों को वहां जाने से रोका गया है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: BJP के 'पतझड़' में भीमा मंडावी ने खिलाया था कमल, बस्तर टाइगर को हराकर बने थे आंखों का तारा
गौरतलब है कि जिस स्कूल के पास से ये बम बरामद किए गए हैं, वहां मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इस मतदान केंद्र पर कल औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे.
Source : News Nation Bureau