समस्तीपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार को ट्रक और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.

समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार को ट्रक और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
accident

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार को ट्रक और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया है. जबकि मृतक का शव पुलिस ने जप्त कर लिया है. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमल पुर गांव के रामचंद्र राय के पुत्र नीतीश कुमार उम्र 39 वर्ष के रूप में की गई है. 

Advertisment

इस घटना में घायल इसी गांव के संतोष कुमार के पुत्र आदित्य राय 22 वर्ष और रामवृक्ष दास का पुत्र सुमन कुमार 21 वर्ष के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जटमल पुर से समस्तीपुर आ रहे थे. इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा की ओर बालू लोड जा रही ट्रक ने प्रखंड कार्यालय के पास तीनों को रौंद डाला. हालांकि इस घटना के दौरान ट्रक भी पलट गया. इस घटना में मौके पर ही नीतीश कुमार की मौत हो गई, जबकि आदित्य और रोमन को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से नीतीश का परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. चालक की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट : मंटुन रॉय

Source : News Nation Bureau

Bihar News Road Accident Samastipur News Samastipur police
      
Advertisment