/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/14/track-92.jpg)
घर में जा घुसी ट्रक( Photo Credit : फाइल फोटो )
गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और घर में जा घुसा. जिससे घर में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना हथुआ बड़ा कोईरोली गांव की है. जहां ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिला जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है.
सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी ट्रक
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसा. रात का समय होने के कारण सभी लोग सो रहे थे उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला और दो लोग इसकी चपेट में आ गए. बुजुर्ग की पहचान चंदेश्वर पटेल के रूप में की गई है. वहीं, उनकी बेटी प्रमिला देवी भी इस हादसे में घायल हो गई है.
यह भी पढ़ें : Crime News: मुखिया के पति को होली में रंग लगाना पड़ा महंगा, एक साल बाद अपराधियों ने ऐसे लिया बदला
लोगों ने ट्रक ड्राइवर की कर दी पिटाई
घटना की जानकरी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. जिसके बाद सभी ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी है. ड्राइवर की पहचान पिंटू यादव के रूप में की गई है. मामले की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
HIGHLIGHTS
- ट्रक अनियंत्रित हो गई और घर में जा घुसी
- घर में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की हो गई मौत
- हादसे में एक महिला गंभीर रूप से हो गई घायल
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us