Bihar News: पत्नी से परेशान युवक ने किया ऐसा काम, पूरे गांव की घंटों गुल रही बिजली

एक युवक बिजली की हाई वोल्टेज टॉवर पर चढ़ गया और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tawar

टॉवर पर चढ़ा युवक( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

आपने शोले फिल्म तो देखा होगा जिसमें एक्टर ऊंची टंकी पर चढ़ जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा बगहा में देखने को मिला है. जहां एक युवक बिजली की हाई वोल्टेज टॉवर पर चढ़ गया और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद गुस्से में युवक सुबह सुबह टॉवर पर चढ़ गया और न्याय की गुहार लगाने लगा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी.     

Advertisment

टॉवर पर चढ़ा गया युवक 

युवक 60 फिट उपर 1 लाख 33 हजार वाट वाले टॉवर पर चढ़ा गया था. ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी के साथ युवक की मारपीट हुई थी, जिससे नराज होकर वो आत्महत्या करने के लिए टॉवर पर चढ़ गया. युवक सीतामढ़ी नानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक तरह तरह की बातें कर रहा था और ये कह रहा था कि मुझे न्याय चाहिए. जब ग्रामीणों ने उसे टॉवर पर से उतरने के लिए कहा तो वो गाली गलौज करने लग गया. 

यह भी पढ़ें : Bihar caste-based survey 2023: नीतीश सरकार के पक्ष में फैसला, बिहार में जारी रहेगी जातीय गणना

पूरे टॉवर की काटनी पड़ी बिजली

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उससे आग्रह करती रही कि उसे न्याय मिलेगा वो नीचे उतर आये, लेकिन उसने एक ना सुनी. जिसके बाद विभाग ने पूरे टॉवर की बिजली ही काट दी. फिर युवक खुद ही उतर गया. मौके पर ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने बताया कि जब हम सुबह सुबह खेत पर काम करने के लिए गए तो युवक टॉवर पर चढ़ा हुआ था. युवक का नाम महेश राम बताया जा रहा है.    

HIGHLIGHTS

  •  युवक बिजली की हाई वोल्टेज टॉवर पर चढ़ गया
  •  घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा
  •  युवक का अपनी पत्नी से  हुआ था झगड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Bagha Crime News Bagha Police Bagha News Bihar News
      
Advertisment